Pixel Code

Description

जब टुकड़ों में तैरती हूँ अक्सर नदी भर आया करती है अंदर हथेली पर आकाश उतर आता है नीली चिड़िया के भेस में पृथ्वी कविता बन जाती है और ढांप लेती है मुझे खामोशी से समा जाती है धमनियों में पेड़ की जड़ों के रास्ते मैं पत्थर बन देखती हूँ टकराती नावों को चांद पिघल कर बिखरे टुकड़ों को ढक लेता है श्वेत उजास की निरंतरता पैगाम है उस दूसरे छोर से! ~अंतरा